दिनेश वर्मा के सूफी एलबम का पहला गीत रिलीज
पिंजौर, 4 जून (निस) गायक दिनेश वर्मा की सूफी एलबम का पहला गीत ‘आजा दिल दे जानिया शामा पै गईयां’ को रविवार को एंटी टेररिस्ट फ्रंट राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य द्वारा सेक्टर 12 में आयोजित कार्यक्रम में रिलीज किया गया। वीरेश शांडिल्य ने दिनेश वर्मा को उनके नये गीत के रिलीज होने पर बधाई दी। […]
Advertisement
पिंजौर, 4 जून (निस)
गायक दिनेश वर्मा की सूफी एलबम का पहला गीत ‘आजा दिल दे जानिया शामा पै गईयां’ को रविवार को एंटी टेररिस्ट फ्रंट राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य द्वारा सेक्टर 12 में आयोजित कार्यक्रम में रिलीज किया गया। वीरेश शांडिल्य ने दिनेश वर्मा को उनके नये गीत के रिलीज होने पर बधाई दी। दिनेश वर्मा ने बताया कि यह प्रेमभरा एक सूफी गीत है जिसे तैयार करने में उनके गुरु सुरेश शर्मा शाहकोटी ने मदद की है। उन्होंने कहा कि गीत को यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है। युवराज प्रोडक्शन के निदेशक मोहन धीमान ने गीत को तैयार किया है। इस अवसर पर गायक अरुण शर्मा, पुखराज, मोहन धीमान, देवप्रिंस, वासु रंजन शांडिल्य आदि उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement
×